दातागंज। जनपद में बुधवार को एक सिपाही का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में सिपाही ने एक युवक पर जमकर भड़ास निकाली है। सिपाही उसे पत्रकार बताते हुए मारने-पीटने की बात भी कर रहा है, साथ ही कह रहा है कि उसे मुकदमे का कोई डर नहीं हैं।
हजरत थाना क्षेत्र में गांव चंगासी में दो दिन पहले पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह का उसके भतीजे से विवाद हुआ था। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई के बाद उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश करने को ले जाते वक्त मुन्ना सिंह का सिर फूट गया। आरोप है कि सिपाही ने टेंपो का किराया पूर्व प्रधान से देने को कहा और रुपये न देने पर उसके सिर में डंडा मार दिया। इस दौरान कोतवाल दातागंज अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट जाते वक्त दोनों पक्ष रास्ते में आपस में फिर से भिड़ गए थे। उनके हथकड़ी लगी थी, यही हथकड़ी सिर में लगने के कारण पूर्व प्रधान को चोट लगी है। सिपाहियों ने केवल बीचबचाव कराया था।
सिर फूटने के बाद जब मुन्ना सिंह और सिपाही का जब विवाद हुआ था तब एक युवक ने इसका वीडियो बनाया था। युवक का कहना था कि सिपाही ने टेंपो किराये की वजह से मुन्ना सिंह को पीटा है, वही सिपाही का कहना था कि इसने गालीगलौच की है। वीडियो बनाने को लेकर सिपाही और युवक में भी बहस हुई थी।
इसी वीडियो प्रकरण को लेकर अब एक दूसरे सिपाही का ऑडियो सामने आया है। वायरल ऑडियो में सिपाही वीडियो बनाने वाले युवक की बात कर रहा है। सिपाही कहता है कि अगर मैं मौके पर होता तो उस पत्रकार को मारता, सब तोड़फोड़ कर देता। सिपाही आगे कहता है कि भले ही मुकदमा लिख जाता लेकिन मैं उसे गिराकर मारता। मैं उसे बताता कि पत्रकार क्या होता है और पुलिस क्या होती है। अगर वीडियो में उसका चेहरा आता तो उसे मैं कभी नहीं छोड़ता। अगर वो आसपास होता तो हजरतपुर ही नहीं, दातागंज छोड़ जाता। ऑडियो में सिपाही ने युवक पर एकपक्षीय वीडियो बनाने का आरोप लगाया है, साथ ही विवाद के दौरान मौजूद सिपाही को भी अपशब्द कहें हैं। वहीं इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि वीडियो तो मुन्ना सिंह के लड़के ने बनाई थी, वायरल ऑडियो अभी संज्ञान में नहीं हैं, सुनने के बाद जांच की जाएगी।