बिसौली(बदायूं)। कस्बे में शनिवार को खाद व्यापारी से लूटपाट की घटना में नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में यह मामला पूरी तरह मनघड़ंत निकला। शिकायतकर्ता व्यापारी ने प्रेम प्रंसग में मारपीट को लूट का मामला बताया था। पुलिस ने व्यापारी और पांच आरोपियों से पूछताछ के बाद जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहनपुर निवासी विपिन यादव की राम निवास इंटर काॅलेज रोड पर बुध बाजार में खाद बीज की दुकान है। शनिवार सुबह 10 बजे विपिन दुकान खोलकर पूजा कर रहे थे। तभी बोलेरो कार में सवार पांच लोग आए और उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस को विपिन ने बताया कि दो बदमाशों ने तमंचे दिखाए तो एक ने गल्ले में रखा बैग लूट लिया। बैग में 4 लाख कैश था। विपिन ने विरोध किया तो उनसे मारपीट भी की गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग गए। सूचना मिलने के बाद एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस समेत एसओजी को लगा दिया। सभी थानों पर सूचना करा दी गई। इसके बाद पुलिस ने बोलेरो कार समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लाेगों से हुई पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। व्यापारी विपिन और हमलावर सगे रिश्तेदार हैं। विपिन का अपनी ही एक रिश्तेदार युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह युवती से फोन पर बात करता है। फोन पर बात बंद न करने से गुस्साए रिश्तेदार दुकानदार विपिन को मारने की नीयत से दुकान पर तमंचे आदि लेकर पहुंच गए थे। आसपास के दुकानदारों के आ जाने से उसकी जान बच गई। मामला न खुले इसके लिए दुकानदार विपिन ने लूट की कहानी बनाई थी। वहीं पुलिस ने विपिन यादव से पूछताछ की तो वो भी सच उगल गया। मेरे साथ मेरे भाई के साढू राहुल ने अपने साथियों के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर दी थी। मेरे साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है मेरा रुपया मेरी दुकान में सुरक्षित मौजूद है।
एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि पांचों हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस रविवार को आरोपियों को जेल भेजेगी। उधर, दुकानदार विपिन पर भी पुलिस को गुमराह करने व युवती से फोन पर बात कर परेशान करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावरों के साथ ही दुकानदार को भी जेल भेजा जाएगा।