बदायूं। जनपद में चुनाव से पूर्व पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जरीफनगर थाना पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्टरी पकड़ी है। मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। भारी संख्या में कारतूस, तमंचे और बंदूक बरामद किए गए हैं।
बुधवार को एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने ने बताया कि जरीफनगर थाना पुलिस व एसओजी टीम को जानकारी मिली थी कि क्षेत्र के गांव आदमपुर के जंगल में स्थित रामदास की लिपटिस की बगिया में कुछ लोग अवैध तंमचे व पुराने अवैध असलहों की मरम्मत कर बेचते है। सयुंक्त टीम ने दबिश डालते हुए जंगल से जितेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव भगता नगला कोतवाली सहसवान, हाल पता सतराम वाली गली मोहल्ला अकराबाद और सिबते नबी पुत्र अब्दुल शमी निवासी शाहपुर कोतवाली गिरफ्तार किया। जबकि इनका साथी पप्पू लौहार पुत्र रौशन निवासी गांव खंदक कोतवाली सहसवान भागने में कामयाब हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगाई गयी है।
कई जिलों में करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव नजदीक आ रहे है, चुनाव में असलहों की ज्यादा मांग रहती है, हम तंमचे बनाकर बेचते है एंव पुराने अवैध असलहों की मरम्मत करने का काम कर रहे है। बदायूं के अलावा सम्भल, रामपुर, कासगंज, बरेली व मुरादाबाद आदि सीमावर्ती जिलों के ग्राहको को तलाशकर असलहा की सप्लाई होती है।
यह हुई बरामदगी
10 तंमचे, चार कारतूस, चार अधबने तमंचे, पांच नाल, एक ड्रिल मशीन, एक छोटा गैस सिलेन्डर, एक धोकनी व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और कोयला बरामद हुआ।