लखनऊ/बदायूं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह की शुरुआत सात आईपीएस अफसरों के तबादले से हुई। प्रदेश के चार जिलों के पुलिस अधीक्षक का तबादला करते हुए नई तैनाती दी गई है। बदले गए जिलों में गाजीपुर, भदोही, बदायूँ, औरेया जिले शामिल है। बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा को हटा दिया गया है, उनकी जगह गाजीपुर के एसएसपी ओपी सिंह लेंगे।
गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस के कामकाज और आचरण पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाने और सर्किल में तैनात, आरोपों में घिरे एक-एक पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों की छानबीन कराने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि यूपी पुलिस देश का सबसे बड़ा नागरिक पुलिस बल है और अनेक मौकों पर अपनी प्रोफेशनल दक्षता का शानदार उदाहरण भी दिया है लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के अवैध गतिविधियों में संल्पित होने की शिकायतें मिल रही हैं।
सीएम योगी ने दो टूक शब्दों में गृह विभाग के अपर मुख्स सचिव और डीजीपी से कहा है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त एक भी पुलिसकर्मी यूपी पुलिस का हिस्सा नहीं होना चाहिए। वहीं यूपी में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासनिक सेवाओं को अधिक बेहतर करने का काम किया जा रहा है। इसके चलते विभागीय अफसरों में फेरबदल की कवायद भी तेज हो गई है।
ट्रांसफर सूची में बदायूं एसएसपी संकल्प शर्मा को हटाकर कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है, अपर्णा गौतम को एसपी औरैया के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया। ओपी सिंह को एसएपी औरैया के पद से हटाकर एसएपी बदायूं बनाया गया। राम बदन सिंह को एसपी भदोई के पद से हटाकर एसपी गाजीपुर बनाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को रेलवे से हटाकर रूल्स एंड मैन्युअल भेजा गया। अनिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर एसपी भदोई का चार्ज मिला है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात 2016 बैच के आईपीएस अभिषेक वर्मा को पुलिस अधीक्षक औरेया बनाया गया है।