बदायूं। जनपद में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कपड़ा कारोबारी की कार रुकवाकर उससे साढ़े 7.54 लाख रुपए लूट लिए। गनपॉइंट पर वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने जिस तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया है उससे बदमाशों ने पुलिस की चेकिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बरेली के सिंधुनगर निवासी हिमांशु थोक कपड़ा कारोबारी हैं। गुरुवार को वह कपड़ा व्यापारियों से पेमेंट लेने के लिए अपनी कार से बदायूं आए थे। उनके साथ चालक आशीष भी था। शाम करीब पांच बजे कार से बरेली लौट रहे थे। कार की पिछली सीट पर ही कारोबारी ने नोटों से भरा हुआ बैग भी रखा था। इसी दौरान बदायूं-बरेली फोरलेन पर बिनावर थाना क्षेत्र के मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से आए बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए कार के सामने अपनी बाइक लगा दी। बाइक पर तीन बदमाश थे, उनमे से दो नीचे उतरकर कार के पास पहुँच गए।
बदमाशों ने तमंचे की बट से कार का शीशा तोड़ दिया और व्यापारी पर तमंचा तान दिया। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीन लिया। नकाबपोश एक बदमाश ने धमकी दी कि यदि मुहं से आवाज निकाली तो गोली मार देंगे फिर नोटों से भरा बैग लूटकर तीन बदमाश फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने पहुँचकर कारोबारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने तलाश भी की लेकिन अभी उनका का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
सटीक रेकी के बाद की वारदात
बाइक सवार तीन बदमाशों में दो ने चेहरे पर मास्क लगाए हुआ था। जबकि एक बदमाश के चेहरा बेनकाब था। बदमाशों कार के पीछे बदायूं की ओर से ही आए थे, इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्होंने पूरी रेकी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को पता था कि व्यापारी कलेक्शन कर रहे है और उसके बैग में मोटी रकम है।