बदायूं। जिले की विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार पहले दिन से नामांकन का खाता खुल गया। जिले की 6 सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान है। पहले दिन सहसवान से भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज और शेखुपुर से धर्मेन्द्र शाक्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पहले दिन ही प्रत्याशी की पुलिस ने नोकझोंक हो गयी।
सहसवान से भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज नामांकन कराने जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं अन्य लोगों के साथ पहुंचे। मुख्य गेट पर उनके साथ संख्या तीन से अधिक होने पर पुलिस ने रोक दिया। सीओ ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार लोग ही अंदर जा सकते हैं। इसी बात पर डीके भारद्वाज और राजीव गुप्ता की पुलिस से बहस हो गयी।
इसके बाद पुलिस ने डीके भारद्वाज को ही दरवाजे से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद माहौल गर्मा गया। बाद में एसपी सिटी प्रवीण चौहान ने हालात को काबू में किया लेकिन गाइडलाइन के अनुसार ही डीके भारद्वाज और राजीव गुप्ता को अंदर भेजा। इसके बाद शेखुपुर से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य ने भी नामांकन कराया।
गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। शुक्रवार 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस बार 22 व 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण इन तीन दिनों में नामांकन नहीं होंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और प्रत्याशी 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।
जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान 2385897 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 1281273 पुरुष और 1104457 महिला व 167 अन्य मतदाता हैं। इनमें 80 साल से ऊपर के 22147 और 20625 दिव्यांग मतदाता है।