उझानी। शादी को यादगार बनाने के लिए भाजपा नेता ने हेलीकॉप्टर से बेटी को ससुराल के लिए विदा किया। इस विदाई में सभी परिवार के सदस्य मौजूद रहे, परिवार वालों ने अपनी लाडली को खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर से ससुराल भेजा। यह नजारा देखने को बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
कस्बा निवासी वेदराम लोधी की बेटी सुनीता की शादी पिछले साल 25 नवम्बर को बरेली के आलमपुर जाफराबाद निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीपाल के बेटे प्रदीप कुमार साथ हुई थी। हालांकि गौना नहीं हुआ था। सुनीता के पिता भाजपा नेता हैं तो माँ राजवती नगर पालिका परिषद की सदस्य हैं। वहीं शादी के बाद ही सुनीता ने आलमपुर से पंचायत चुनाव भी लड़ा और प्रधान निर्वाचित हो गई। शादी के बाद सुनीता की हेलीकॉप्टर से विदा होने की इच्छा थी लेकिन उस वक्त यह पूरी न हो सकी इसीलिए शनिवार को गौने की रस्म अदायगी के बाद भाजपा नेता ने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करने की तैयारी की।
इसमें प्रशासन के विभिन्न विभागों से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति ली गई। रविवार सुबह करीबन 11 बजे कस्बे के एमजीपी कॉलेज के मैदान पर हेलीकॉप्टर आ गया। जैसे ही हेलिकॉप्टर मैदान पर उतरा तो बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं समेत अन्य लोग देखने के लिए पहुंंचे l यहाँ सुनीता और उसके पति प्रदीप कुमार अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ पहुँच गए। इसके बाद सुनीता को रस्मोरिवाज के साथ विदा किया गया।