Site icon Badaun Today

नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

बदायूं। जिले के सभी 15 ब्लॉक पर मंगलवार को उत्सव का माहौल रहा। निर्वाचित हुए ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। हालांकि सुबह से बारिश होने की वजह से कई जगह आयोजन में व्यवधान भी पड़े।

जिले की 15 ब्लॉक प्रमुख सीटों के लिए 10 जुलाई को चुनाव कराया गया था। भाजपा ने क्लीन स्विप कर सभी 15 सीटों पर जीत हासिल की थी। ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण अब तक नहीं हुआ था जिससे विकास कार्य ठप पड़े थे। मंगलवार को दो पालियों में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें पहली पाली 11 बजे और दूसरी पाली एक बजे से शपथ समारोह हुआ। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने पहले 15 ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाई। इसके बाद प्रमुखों ने 1261 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

मंगलवार को अलग-अलग ब्लाकों में जिन अफसरों ने ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाई उनमें सालारपुर और जगत में एसडीएम सदर लालबहादुर सिंह, समरेर और दातागंज में एसडीएम दातागंज पारसनाथ मौर्य, म्याऊं और उसावां में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राधेश्याम बहादुर सिंह, कादरचौक और उझानी में सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार पूर्वाह्न, अंबियापुर और इस्लामनगर में एसडीएम बिल्सी संजय कुमार, सहसवान और दहगवां में एसडीएम सहसवान ज्योति शर्मा, आसफपुर और बिसौली में एसडीएम बिसौली महिपाल सिंह, वजीरगंज में डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार शामिल हैं।

कहां किसने ली ब्लॉक प्रमुख की शपथ
ब्लॉक कादरचौक में वीरेंद्र पाल सिंह, सहसवान में कृति सिंह, दहगवां में नीलम गुप्ता, समरेर में श्रद्धा सक्सेना, दातागंज में अतेंद्र विक्रम सिंह, म्याऊ में विनीता कुमारी, इस्लामनगर में गजेंद्र सिंह यादव, जगत में यादवेंद्र सिंह शाक्य, अंबियापुर में रेखा देवी भारती, उझानी में शिशुपाल शाक्य, आसफपुर में ओमकृष्ण, सालारपुर में विचित्रा देवी, उसावां में ममता सिंह, बिसौली में सरला देवी, वजीरगंज में गुड्डो देवी ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। सदस्यों को विश्वास दिलाया कि सबको साथ लेकर चलते हुए क्षेत्र का विकास उनका लक्ष्य होगा।

Exit mobile version