बदायूं। वन विभाग की नर्सरी से हिरण के अवशेष बरामद हुए हैं। आरोप है कि हिरण का शिकार करने के बाद उसका मांस पकाकर खाया गया। उसके अवशेष वन विभाग की नर्सरी में ही दबा दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण में एक वन दरोगा समेत विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की चर्चा है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई में वन विभाग की नर्सरी है। पशु प्रेमी संजीव प्रजापति को किसी ने सूचना देकर बताया गया कि रविवार को एक हिरन का शिकार किया गया। उसका मांस पकाकर पार्टी की गई। बाद में वन विभाग की नर्सरी में ही अवशेषों को दबा दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पशु प्रेमी संजीव प्रजापति के अलावा विकेंद्र शर्मा, विभोर शर्मा, मयंक प्रताप, श्याम शर्मा आधी रात को ही नर्सरी पर पहुंचे लेकिन वहां ताला पड़ा था जबकि सुबह सात बजे गेट खुला तो पशु प्रेमियों ने यूपी 112 को कॊल करके पुलिस टीम बुलाई।
नर्सरी के अंदर दबे मिले अवशेष
पशु प्रेमी पुलिस के साथ नर्सरी पहुंचे और खोदाई की तो वहां से अवशेष बरामद हो गए। अवशेषों को नर्सरी के मुख्य गेट से तकरीबन 15 मीटर अंदर पिछली दीवार के पास जमीन में दबाया गया था। इतने भीतर जाकर गड्ढा खोदना और अवशेष दबाने का काम कोई बाहरी व्यक्ति नहीं कर सकता। इससे वनकर्मियों पर ही शक की सुई गहरा रही है।