सहसवान(बदायूं)। नगर में एक सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से तमंचे के बल पर नकदी और सोने-चांदी लूट। सूचना के बाद एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुँच गए, उन्होंने व्यापारी से बात की है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी चंदन पुत्र विपिन माहेश्वरी की मुख्य बाजार में सराफा की दुकान है। अपनी दुकान बंद करके वह सोमवार शाम लगभग 7 बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ 10 वर्षीय बेटा भी साथ था। दुकान से उनके घर की दूरी करीबन दो किमी. है। वह नगर के डार्लिंग रोड पर पहुंचे। जहाँ पहले से मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोक लिया। एक बदमाश ने स्कूटी की चाबी छीन ली। स्कूटी की डिग्गी खोली। इसके बाद साढ़े तीन लाख रुपये कैश और लगभग तीन लाख रुपये के जेवर लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग गए।
इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। लूटपाट की घटना के बाद नगर के व्यापारी कोतवाली में जमा हो गए। सूचना पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुँच गए, उन्होंने वहां मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से बदमाशों के हुलिया और घटना के बारे में जानकारी ली है।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि व्यापारी तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। चार टीम मामले में लगी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।