उझानी (बदायूं)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को कोतवाली उझानी का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी कोतवाली कर खुशी जताई। उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रशंसनीय कार्यों के लिए पुरूस्कृत भी किया।
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी बुधवार को दोपहर करीबन 2 बजे वार्षिक निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंचे। जहाँ उन्हें सुरक्षा गार्डों द्वारा सलामी दी गयी, इसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। कोतवाली की काया, पौधा रोपण, साफ सफाई देखकर वे प्रसन्न हुए। इस दौरान उन्होंने शस्त्रों की जाँच परख की। उन्होंने कोतवाली से सम्बंधित अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए लम्बित विवेचनाओं की जानकारी ली।
सलामी के दौरान ऋषिपाल सिंह, अमरजीत सिंह का टर्नआउट अच्छा पाये जाने पर नगद पुरुस्कृत किया। आरक्षियों की बीट बुक अच्छी मिलने पर कुंवरपाल, ललित व महिपाल को क्रमशः 200रू तथा 300-300 रु नगद पुरुस्कृत किया गया। शस्त्रों तथा कारतूस के अच्छे रखरखाव के लिए संतोष को नगद 1000/- रु से पुरुस्कृत किया तथा कोतवाली के कार्यालय में नियुक्त प्रत्येक स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए 500/-रु से पुरुस्कृत किया गया।
एसएसपी ने कोतवाली क्षेत्र में अपराध पर लगाम और शान्ति व्यवस्था काम रखने के लिए पुलिस की सक्रियता बढाने, नियमित रूप से रात्रि गश्त निर्देश दिया। उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र को लोगों के साथ समय- समय पर मीटिंग कर जनसंवाद करने तथा लोगों की शंकाओ का समाधान कर अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।