उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बरेली-दिल्ली हाईवे पर कार ने एक एलआईसी एजेंट को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुबह गोबर डालने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हजरतगंज निवासी बीमा अभिकर्ता रुपेश कुमार शर्मा(45) पुत्र स्व. पातीराम शर्मा गुरूवार सुबह घूर पर गोबर डालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही फोर्ड कार DL12 CB1445 ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कार सवार कपड़ा कारोबारी कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी हैं, वो परिवार समेत दिल्ली से लौट रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने कार को बरी बाईपास पर पकड़ लिया जिसके बाद कार को थाने लाया गया।
मृतक के बड़े भाई हरीबाबू शर्मा ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। मृतक रुपेश शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी नीरू शर्मा, दो बेटियां राधा(16) और मानसी(12), एक बेटा सूरज(13) है। हादसे की वजह कोहरे को माना जा रहा है।