बदायूं। सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी रईस अहमद और उनके समर्थको के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। हाजी रईस बिना अनुमति के लॉन में सभा कर रहे थे। प्रशासन ने लॉन को भी सील कर दिया है।
जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में आगामी 14 फरवरी को चुनाव होना है। सभी सीटों पर नामांकन पूरा हो चुका है। जिसके बाद अब प्रचार ने पूरा जोर पकड़ लिया है, प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं के घरों की गणेश परिक्रमा करने में लग गए हैं। गुरूवार को अलापुर रोड स्थित पूनम लॉन में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रईस की सभा आयोजित की गयी। हैरानी की बात है इस सभा में शिक्षा अनुदेशकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली इन सभी लोगों को इस मीटिंग में गिफ्ट भी बांटे जा रहे हैं।
आनन-फानन में प्रशासन की कई टीमें पूनम लॉन पहुँच गयी। इस दौरान वीडियोग्राफी करवाई गयी हालांकि वहां गिफ्ट आदि कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। एसडीएम सदर और सिटी मजिस्ट्रेट ने लॉन के प्रबंधक को बुलाया और अनुमति मांगी लेकिन कोई अनुमति नहीं थी। इस पर लॉन को सील करा दिया गया। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी हाजी रईस समेत करीब 60 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि सपा प्रत्याशी की ओर से लोगों को प्रलाेभन देने के लिए एक सभा की जा रही थी। जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और लॉन को सील कर दिया गया है। प्रत्याशी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।