इस्लामनगर (बदायूं)। कोरोना संकट की वजह से एक जगह लोगों का जुटना खतरनाक हो सकता है, इस समय लॉकडाउन का पालन करना ही सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है। अगर लोग एकत्रित होकर पर्व-त्यौहार मनाएंगे तो कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस्लामनगर में शांति व्यवस्था की बैठक आयोजित की। उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में त्योहार मनाने की अपील की। इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय इस्लामनगर में हैण्ड सैनिटाइज़र मशीन का उद्घाटन भी किया।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने कहा कि कुर्बानी, नमाज जलाभिषेक सहित अन्य त्योहारों के कार्यक्रमों को घर की चाहरदीवारी के भीतर ही मनाएं। कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके लिए शारीरिक दूरी का ध्यान रखना आवश्यक है। एसएसपी ने कहा कि बदायूँ जिला सूफी-संतों का शहर है, यह अदब के लिए पहचाना जाता है। इसमें अमनों-अमान और भाईचारा कायम रहे। जनता प्रशासन का अभिन्न अंग है। जनपद में खुशहाली का माहौल कायम रखना सभी का दायित्व है। शांति कायम रखने में सभी सहयोग करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम ने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, सावधानी बरतें। मास्क व सैनिटाइज़र का प्रयोग करें। बरसात का समय है नालियों की साफ-सफाई कर लें, पानी न इकट्ठा होनें दें, जिससे मच्छर पनपने न पाएं। उन्होंने कहा कि अभी तक इस्लामनगर में कोरोना वायरस का कोई संक्रमित मरीज नहीं है। इसीलिए कोरोना के बचाव हेतु बताए गए नियमों को पालन करें। पानी को साफ करके उबालकर, क्लोरीन की गोली डालकर पिएं। स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग का सहयोग करें। मास्क ज़रूर पहनें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज़ करते रहें। शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, स्वच्छता बरतने से ही हम सब कोरोना के संक्रमण को मात दे पाएंगे। पटरी पर जिंदगी जल्द लौटेगी, सब कुछ पहले की तरह बिलकुल सामान्य होगा। लेकिन अभी अहतियाद बरतने और सावधान रहने की ज़रूरत है।
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जहरीली व भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचें, लगातार इसकी माॅनिट्रिंग की जा रही है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। खुराफात फैलाने वालों से सख्ती से निपटना प्रशासन को आता है। उन्होंने पुलिस निर्देश दिए कि अपने तैनाती स्थलों पर समय से पहुंचे चौकन्ने और भ्रमणशील रहे।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना इस्लामनगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को ज्यादा मजदूर लगाकर विल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा कराने की चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अगस्त से पूर्व निर्माणकार्य पूरा किया जाए, स्वतंत्रता दिवस पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा 30 सैय्या मैटरनिटी बिंग का भी निरीक्षण किया। यह भी हस्तांत्रित नहीं हो सका है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सीएमओ से बात करके इसको जल्द से जल्द चालू कराएं।
इसके बाद डीएम कुमार प्रशान्त, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने नगर पंचायत कार्यालय इस्लामनगर में हैण्ड सैनिटाइज़र मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। हैण्ड सैनिटाइज़र मशीन को नगर पंचायत कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है। डीएम, एसएसपी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, सैनेटाइजेशन होता रहे। नगर पंचायत कार्यालय एक सार्वजनिक स्थान है। यहां आने वाले कुछ लोगों में यदि संक्रमण हुआ तो इस हैण्ड सैनिटाइज़र मशीन से सैनेटाइज़ होने के बाद कोरोना व अन्य वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हैण्ड सैनेटाइजेशन का होना बहुत जरूरी है।