उझानी। तंत्र विद्या से बीमारी दूर करने का दावा कर महिला से लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने तांत्रिक और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तांत्रिक ने महिला से साढ़े तीन लाख रुपये समेत जेवरात ठग लिए थे।
क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी सुरजीत की पत्नी सुमन पिछले कई महीने से पेट की बीमारी से परेशान है। इस बीच उन्हें माताजी नाम के एक तांत्रिक का पता चला, सुरजीत ने विश्वास कर तांत्रिक से फोन पर बात की तो उसने सुमन को ठीक करने का आश्वासन दिया। तांत्रिक 3 अगस्त को उनके घर पहुंचा और पूजा पाठ शुरू कर दिया। आरोप है कि तांत्रिक ने उसकी पत्नी को झांसे में लेकर करीब तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात हड़प लिए। इसके बाद तांत्रिक जल्द वापस लौटने की बात कहकर चला गया।
इसके बाद आठ अगस्त को सुरजीत की पत्नी से अपने चेले प्रभात के खाते में 40 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करवा लिया। जब कई दिनों तक तांत्रिक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसे फोन किया लेकिन कोई सम्पर्क नहीं हुआ जिसके बाद दंपत्ति को ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस ने सुरजीत सिंह की तहरीर पर जनपद शाहजहांपुर के थाना कांठ के गांव मुरैना के अज्ञात तांत्रित व उसके साथी प्रभात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।