बदायूं। शहर के डीएम रोड स्थित मंगलम स्वीट्स पर बाटमाप की टीम ने मिठाई का सैंपल और बाट-माप की जांच के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं भ्रस्टाचार पर कार्रवाही होगी या नहीं, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाना सिविल लाईंस क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी सपन गुप्ता की डीएम रोड पर मंगलम स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान हैं। शनिवार सुबह सपन गुप्ता माघ पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए कछला गए हुए थे। इस बीच दुकान उनका बेटा बैभव गुप्ता और छोटा भाई रजनीश गुप्ता सहित दो कर्मचारी सुनील, जितेन्द्र संभाल रहे थे। दोपहर करीबन 1 बजे तीन व्यक्ति दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने एक किलो मिठाई खरीदी। साथ में एक खाली डिब्बा भी मांगा। जब वैभव ने उनसे मिठाई के रुपये मांगे तो उन्होंने रुपये देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि टीम ने बताया कि अब उनकी जांच होगी क्योंकि मिठाई डिब्बे के वजन के साथ तौली गई है। यही नहीं मिठाई के सैंपल लेकर दुकान को सील करने तक की धमकी दे डाली। इसके बाद उन्होंने डरा धमकाकर दुकान स्वामी के बेटे से 50 हजार रुपये वसूल लिए। साथी ही दुकान से मिठाईयां भर कर ले गए।
टीम के जाने के बाद वैभव गुप्ता ने अपने पिता सपन गुप्ता को पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों लोग एक लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। ठगी की यह पूरी वारदात दुकान स्वामी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। उन्होंने इस मामले में लिखित शिकायत सिविल लाईंस थाने में दी। पुलिस छानबीन में पता चला कि अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में बाट माप विभाग के ही अधिकारी थे। उनके रुपये लेने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।