दातागंज। नगर के एक मोहल्ले में वैवाहिक समारोह के दौरान खेल रहे तीन बच्चे कार के अंदर लॉक हो गए। जिससे उनका दम घुट गया और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।
दातागंज के मोहल्ला परा में कैसर अली की बेटी के निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में शामिल होने अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भसराला निवासी साजिद, उनके भाई राशिद एक्सयूवी कार से पहुंचे थे। उनके साथ साजिद का बेटा साजिव (6), राशिद की बेटियां अंसिफा (5) और मंतिशा भी आईं थी। परिवार के लोग कार से उतारकर शादी में शामिल होने के लिए चले गए लेकिन उनकी कार का लॉक खुला रह गया। तीनों बच्चे वहीं घेर में खेल रहे थे। खेलते-खेलते सभी बच्चे गाड़ी में घुस गए और खेलने लगे, तभी अचानक गाड़ी ऑटो लॉक हो गई। गाड़ी के चारों खिड़की बंद थीं, जिसके कारण कुछ ही देर में बच्चों का दम घुटने लगा।
बताया जाता है कि बच्चे झटपटाते रहे और अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इतना कुछ हो जाने पर भी किस को इस घटना का पता नहीं चल सका। जब काफी देर तक बच्चों के खेलने की आवाज नहीं आई तो परिजन उन्हे तलाशने के लिए निकले। इसी दौरान जब उन्होंने बच्चों को कार के अंदर निढाल हालत में पाया तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजन तुरंत कार से बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने साजिव को मृत घोषित कर दिया। इसी कार में अचेत हालत में पड़े आसिफ और मंताशा की सांसे चल रही थी जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।