उझानी (बदायूं)। नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में भी पारित होने पर भाजपाई जश्न में डूब गए। नगर भाजपा ने गुरुवार को बिल पारित होने पर जश्न मनाया। भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने जमा हुए, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। गाजे-बाजे बजाये और मोदी, शाह और भारत माता जय की नारेबाजी की।
गुरूवार को नगर के मुख्य चौराहे पर भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी, जश्न मनाया। भारत माता, वंदेमातरम के साथ ही मोदी-शाह के नारे लगाए। भाजपाइयों ने बताया कि यह दिन भारतीय इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज होगा। योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है, 70 साल से विभाजन का दंश झेल रहे लोगों के लिए आज आजादी का दिन है। किशन चन्द्र शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के दृढ़ संकल्प के चलते इतना बड़ा बिल सहज तरीके से पारित हो गया है। जो सपना था, वो हकीकत में बदल गया है।
इस मौके पर किशन चन्द्र शर्मा, योगेश प्रताप सिंह, गिरीश पाल, राजीव गोयल, पवन वार्ष्णेय, अमित शर्मा, सत्येन्द्र गुप्ता, मनोज माहेश्वरी. अविनाश भामाशाह, रमेश गुप्ता, रमेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।