उझानी। सफाई कार्य में सुस्त नगर पालिका को अचानक नाला साफ कराने की सुध आई है। जेसीबी मशीन से नाले से कचरा निकालने का काम शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। हालाँकि इलाके में बड़े पैमाने पर सफाई की जरूरत है।
नगर के मोहल्ला गंजशहीदा का नाला कूड़ा-करकट से पटा हुआ है। आसपास के प्लाट में भी गंदगी की भरमार है। बारिश के दिनों गंदा पानी, कीचड़ सडक और घरों में पहुँच जाता है। यहाँ रहना छोड़िये, सड़क से गुजरना भी मुश्किल है। हालत यह है कि लोगों ने इस निकाय चुनाव में मन बना लिया है कि वह उसे ही जिता कर भेजेंगे जो उनकी समस्या पर बात और समाधान करेगा। बदायूं टुडे ने मंगलवार(2 मई) को इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर दिखना शुरू हो गया है।
वहीं बुधवार सुबह को नगर पालिका की जेसीबी नाले की सफाई के लिए पहुँच गयी। जेसीबी ने नाले से गंदगी को निकालकर खाली प्लाट में डालना शुरू कर दिया है। अचानक से नाला सफाई के कार्य को देखकर लोग भी हैरत में हैं। लोगों का कहना है कि नाले की सफाई के बाद प्लाट की सफाई भी जरूरी है। तभी लोगों की समस्या का निदान हो पाएगा।
सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने बताया कि बरसात से पहले नियमित सफाई की जाती है, आचार सहिंता की वजह से टेंडर नहीं निकाला है लेकिन सफाई नियमित चल रही है। कूड़े को अभी खाली प्लाट में डाला गया है, नाले की सफाई के बाद ट्राली से उठावाया जाएगा।