सहसवान(बदायूं)। सहसवान में मंगलवार 9 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सरकारी महकमों के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। आज रविवार को आईजी रमित शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। राजनैतिक पार्टियां अपना दम दिखाने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज के नजदीक मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार करीबन 11 बजे मैदान पर पहुंचेगे। सूबे की सत्ता संभालने के बाद दूसरी बार जिले में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं आज रविवार को आईजी रमित शर्मा पुलिस लाइन सभागार पहुंचे। यहाँ आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, इसके बाद एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया के साथ कॉलेज के मैदान में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अस्पताल हो गए हैं चकाचक, हाईवे पर चल रहा सफाई अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर दिन भर दौड़ लगा रहे हैं। तमाम रिकॉर्ड दुरुस्त करने का काम भी कार्यालयों में चलता रहा। जिला अस्पताल, उझानी ओर सहसवान सीएचसी में सफाई और हाईवे को भी चमकाया जा रहा है। डीएम दीपा रंजन ने अधीनस्थों को तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।