कादरचौक। शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए अपनी मुस्तैदी का दावा करने वाली बदायूं पुलिस सवालों के घेरे में हैं। क्षेत्र के गाँव में सशस्त्रधारी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने तीन घरों को लूटा, एक युवक को मौत के घाट उतार दिया, जमकर फायरिंग की लेकिन पुलिस को भनक तक न लगी।
कादरचौक थाना क्षेत्र में अफीम की खेती के लिए पहचाने जाने वाला प्रेमी नगला में शुक्रवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने पहले डीजे साउंड का काम करने वाले प्रेमशंकर पुत्र बालजीत और डॉक्टर नेत्रपाल पुत्र गजराज सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर सारा सामान कमरे में बिखेर दिया था। चोर सारा कीमती सामान को छांट कर अपने साथ ले गए हैं। बाकी सामान को कमरे में तितर बितर कर दिया। वहीं दोनों परिवार वालों ने चोरी की रकम, जेवरात का अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए बताया है। प्रेमशंकर के मुताबिक उसने टैक्टर खरीदने के लिए 1 लाख रुपया जमा किया था, सुबह जब आँख खुली तब घटना की जानकारी मिली।
दो घरों में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने रात दो बजे हरीश शाक्य पुत्र बाबू लाल के घर में धावा बोल दिया। बदमाश सन्दूक उठाकर भाग ही रहे थे, तभी हरीश शाक्य जाग गया। हरीश ने चिल्लाना शुरू कर दिया और बदमाशों के पीछे दौड़ गया। हरीश की आवाज सुनकर उसका भाई प्रेम नारायण और पुत्र मधुकर भी जाग गए। तीनों ने मिलकर एक बदमाश को घर के पीछे खेत में दबोच लिया, इसी दौरन बदमाश ने हरीश शाक्य के गोली मार दी। हरीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायरिंग की आवाज सुन अन्य ग्रामीण भी एकजुट होकर खेत की ओर दौड़ गए। अपने साथी को बचाने के लिए अन्य तीन बदमाशों ने जमकर फायरिंग की जिसमे सोहनपाल पुत्र तेजराम व घनेंद्र पुत्र पोशाली लाल भी घायल हो गये हैं। पड़ोसी अनेज शाक्य ने बताया कि बदमाशों की गोलियों से करीबन 20 मिनट तक ग्रामीण जूझते रहे। आख़िरकार उन्हें भागना पड़ा।
ग्रामीणों ने दबोचो गए बदमाश को रस्सी में बांधकर जमकर पिटाई की हैं। वहीं घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना कर दिया। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं। पुलिस लगातार क्षेत्र में शांति का दावा कर रही है लेकिन घटना के दो घंटे बाद पुलिस गाँव में पहुँचती है। डायल– 100 पर काफी देर बाद कॉल लगती है। पुलिस ग्रामीणों से डकैती की जगह चोरी की तहरीर मांगती है। फिलहाल हरीश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, उनकी मौत से परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।