उझानी। नगर पालिका के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। भाजपा ने पूनम अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। पूनम अग्रवाल का कहना बीते 15 वर्षों से नगर का विकास किया है, उसी परम्परा को निभाते हुए विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी। समाज सेवा ही उनका उद्देश्य है और इसके लिए राजनीति सबसे सशक्त सीढ़ी है। बिना राजनीति के समाज के काम को व क्षेत्र के विकास को आगे नही बढ़ाया जा सकता।
2006 से 2023 तक उझानी नगर पालिका चेयरमैन रहीं पूनम अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि जनता पिछले विकास कार्यों को देखते हुए हमें प्रोत्साहित करेगी और कमल खिलेगा। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में नगर में बड़ा बदलाव आया है। इस विकास को देखते हुए हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की है।
आपके विकास का विजन क्या है?
नगर के लोगों को स्वच्छ पानी, सड़क व सीवरेज और साफ-सफाई जैसी मूल समस्या से छुटकारा चाहिए। हमने इन समस्याओं पर हमेशा काम किया है। लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े। उनके काम घर बैठे ही निपट जाए। ऐसी व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता है। अपने कार्यकाल में यह करके भी दिखाया है, नगर में लाभार्थियों को सीधे नगर पालिका से प्रधानमंत्री आवास मुहैया करवाए गए हैं। नगर में सभी मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है, सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। स्टेशन रोड पर ‘We Love Ujhani’ सेल्फी पॉइंट बन गया है। हर शाम यहाँ लोग जमा होते हैं, अपने परिवार-दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताते हैं। उनको बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था की गयी है।
आपके लिए सफाई कितना बड़ा मुद्दा है?
निश्चित तौर पर नगर में सफाई एक प्रमुख मुद्दा है। इस बार हम छोटी बस्तियों पर खास फोकस करने वाले हैं, चूँकि नगर की आबादी भी बढ़ गयी है इसीलिए सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हर वार्ड में दो शिफ्ट में सफाई की जाएगी। लोगों की समस्या के समाधान के लिए हमने एक टोल-फ्री नम्बर जारी किया है। इस बार व्हाट्सएप नम्बर भी जारी किया जाएगा, स्व्च्छता सम्बन्धी शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा।
स्टेशन रोड की सड़क जल्द खराब होती है, उसका समाधान कैसे होगा?
रेलवे स्टेशन पर अनाज और खाद की मालगाड़ी की बोगियां अनलोड होती है इसके लिए ओवलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियां स्टेशन रोड के रास्ते लिंक रोड से गुजरते हैं। चूँकि इस सड़क का निर्माण कार्य नगर पालिका के बजट से होता है इसीलिए इन सड़को में भारी वाहन को सहन करने की क्षमता नहीं होती। इस बार पीडब्ल्यूडी या रेलवे विभाग के सहयोग से निर्माण करवाया जाएगा।
लोगों के स्वास्थ्य का रखा जाएगा ख्याल
इस बार नगर पालिका के पार्क में बच्चों और बड़ों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी। जिससे लोग पार्क में घूमने फिरने के साथ फिटनेस के लिए ओपन जिम का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा। पार्क को कुछ इस तरह विकसित किया जाएगा कि हर आयुवर्ग के लोगों को आनंद लेने का मौका मिले।
नगर पालिका को स्मार्ट सिटी से जोड़ने का होगा प्रयास
पूनम अग्रवाल ने बताया कि इस बार हमारी मांग नगर पालिका को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराने की है। मिशन टू मिशन की सोच रखकर सरकार निकायों को आधुनिक परिवेश में लाना चाहती है। नगर पालिका को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ने पर विकास की गति बढ़ेगी और संसाधनों का अभाव दूर हो जाएगा। योजना में शामिल होने पर काफी बदलाव आएगा।