कछला(बदायूं)। पीएसी के जवान का बैग चोरी हो जाने के आरोपी में युवकों की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को आधा दर्जन युवकों ने पीएसी जवानों के खिलाफ चौकी पर तहरीर दी है। पीड़ितों ने जवानों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीएसी के अधिकारियों ने भी उनके बयान दर्ज किए, उधर इस प्रकरण के सामने आने के बाद पीएसी की प्लाटून को हटा दिया गया है।
पीएसी जवानों द्वारा स्थानीय युवकों की मारपीट का मामला बुधवार को सामने आया था, सावन के महीने में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कछला रेलवे स्टेशन पर 43वीं वाहिनी एटा की एक प्लाटून पीएसी को लगाया गया। कछला निवासी दुकानदार युवकों नन्हें पुत्र शेर सिंह, पप्पू पुत्र चंद्रपाल, अनिल पुत्र रामविलास, राहुल पुत्र सुनील, महेश, फूल सिंह पुत्र सुरेश का आरोप है कि एक बैग चोरी के आरोप में जवान उन्हें अपनी बुलेट पर बैठाकर कैंप कार्यालय राधेलाल इंटर कॉलेज में ले गए। जहाँ उन्हें कमरों में बंदकर कर लाठी-डंडो से पीटा गया।
युवकों ने अपनी तहरीर में कहा है कि जवानों ने पानी भरी बाल्टी में उनका सिर डूबो दिया। जिससे वह मरते-मरते बचे हैं। प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि तहरीर की जानकारी उनके संज्ञान में नही है वहीं कछला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकी पर तहरीर दी गयी है, मामले में जांच चल रही है।
जांच के लिए पहुँचे पीएसी अधिकारी
प्रकरण सामने आने के बाद गुरुवार शाम पीएसी के कमांडेट आदित्य कुमार वर्मा के साथ उपसेना नायक राकेश सिंह ने कछला पहुँचे। उन्होंने पूछताछ के लिए पीड़ित युवकों को बुलाया लेकिन पीएसी से खौफजदा युवकों की अधिकारियों के समक्ष जाने की हिम्मत नहीं हुई। काफी देर बाद दो युवकों ने उनके सामने बयान दर्ज कराए हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है।
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद 43वीं वाहिनी एटा की प्लाटून पीएसी को हटा दिया गया है, उनकी जगह दूसरी प्लाटून लेगी। हालाँकि कमांडेट आदित्य कुमार वर्मा ने इसे नियमित रूटीन का हिस्सा बताया है।