उघैती (बदायूं)। जनपद के उघैती क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका के हुई जघन्य गैंगरेप की वारदात से सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। इस बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए अजीबोगरीब टिप्पणी की है।
यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए शेरो-शायरी का सहारा लिया। हैंडल पर लिखा- योगी जी, कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में बदायूं में महिला के साथ हुई दरिंदगी की खबरों का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाया गया है। वीडियो में हाथरस कांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि इससे कानून-व्यवस्था की पोल खुलती है। यूथ कांग्रेस के इस ट्विट पर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने पलटवार किया है।
जिन्होंने पिता के निधन के बेहद कष्टकारी वक़्त भी पिता को आख़िरी बार देखने की बचाए UP की जनता को कोविड से बचाने के लिए अपना दफ़्तर चुना, ऐसे सच्चे संत के लिए @RahulGandhi और @priyankagandhi की कांग्रेस की भाषा देखिए,ये मानवता का अपमान है,इसका परिणाम आपको चुकाना ही पड़ेगा। pic.twitter.com/Tp4WzToozM
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 7, 2021
इससे पहले प्रियंका गांधी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने भी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
हाथरस में
सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया
बदायूं में
थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया।
महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है।https://t.co/3RKcDN0auV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 6, 2021
वहीं गुरूवार को पीड़ित परिवार से सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसमें पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शामिल थे। धर्मेद्र यादव ने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई से योगी सरकार जांच कराए और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने के साथ 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
धर्मेंद्र यादव ने साथ ही कहा कि यूपी सरकार एक विशेष जाति के अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भाजपा नेताओं की फौज अपराधियों के घर पर जाकर खड़ी हो जाती है, तो उनको कोई क्यों पकड़ेगा? यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है।