बदायूं। लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक आबिद रज़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। आबिद रज़ा ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।
समाजवादी पार्टी छोड़ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आबिद रज़ा को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया है जिसमे उन्हें चुनाव प्रचार करने पर गाड़ी समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र के जवाब में आबिद रजा ने कहा कि वे सिर्फ अल्लाह से डरते हैं, अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरते, इसलिए वे प्रचार बंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में स्पष्ट हो जायेगा।
एसएसपी को दिए गए अपने शिकायती पत्र में आबिद रज़ा ने कहा कि वो 9 अप्रैल को समाजवादी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और वो बदायूं से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम शेरवानी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनहित के मुद्दे जैसे अवैध खनन और अंडर ग्राउंड केबल पर खुल कर बोल रहे हैं।
पत्र में आबिद रज़ा ने कहा कि 21 अप्रैल को उन्हें रजिस्टर्ड डाक से पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे चुनाव प्रचार न करने की धमकी के साथ ही गाड़ी समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आबिद ने धमकी भरा पत्र भेजने को लेकर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है।