बदायूं। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में एक अप्रैल को सिर्फ छह केस निकले थे वहीं कल 20 अप्रैल को 140 लोग संक्रमित का शिकार हुए थे। वहीं आज प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना केस में पहली बार आंकड़ा 200 पार कर गया है। बुधवार को डीएम और दातागंज एसडीए सहित 258 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
जनपद में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण जाचने के लिए 2146 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 258 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। हालांकि 73 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है। अब जिले में कुल 1182 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं। जांच रिपोर्ट में डीएम दीपा रंजन भी संक्रमित निकली हैं। साथ ही दातागंज एसडीएम पारसनाथ मौर्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले एडीएम प्रशासन ऋतू पुनिया भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।
शहर के विभिन्न मोहल्लों में जांचों के दौरान कुल 124 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उझानी से 22 लोग, बिसौली क्षेत्र के 19 लोग, सलारपुर क्षेत्र के 17, उसावां और जगत में 12-12 संक्रमित, कादरचौक क्षेत्र में 7, दहगवां क्षेत्र में 6 लोग, वजीरगंज में 5, दातागंज क्षेत्र में 4, म्याऊं क्षेत्र में 3, समरेर और इस्लामनगर में 2-2 संक्रमित, आसफपुर और सहसवान में 1-1 कोरोना का मामला सामने आया है।