बदायूं। जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रचंड रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। गुरुवार को 88 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 12 लोग ठीक भी हुए हैं।
जनपद में गुरुवार को 1537 लोगों का सैंपल लिया गया, कुल 88 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में कोरोना 45 (कृष्णा पार्क 1, आदर्श नगर 3, आवास विकास 4, डीएम रोड 1, ब्राहम्पुरा 1, चौधरी सराय 2, जज कालोनी 2, सिविल लाइन्स 3, गांधी ग्राउण्ड 1, हुसैनी गली 1, जवाहरपुरी 4, लाबेला चैक 1, लालपुल 1, मधुवन कालोनी 1, महाराजनगर 1, मीराजी चौर्की 2, नई सराय 1, नेकपुर 1, न्यू आदर्श नगर 2, पुलिस लाइन्स 2, पीडब्ल्यूडी कालोनी 2, रामनाथ कालोनी 3, श्रीकृष्ण इण्टर कालेज 1, श्यामनगर 1, गौपीचैक 2, जालन्धरी सराय 1) मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा बिसौली-समरेर में 4, दातागंज-म्याऊं-उझानी में 5, जगत-सलारपुर-सहसवान-वजीरगंज में 2, उसावां में 3 और इस्लामनगर में कोरोना का 1 मामला सामने आया है। साथ ही 8 कोरोना पॉजिटिव मामले गैर जनपद से आए लोगों के हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4737 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय उपचाराधीन मामले बढ़कर 461 पर पहुंच गए हैं।