Site icon Badaun Today

जनपद में लगातार दूसरे दिन फूटा कोरोना बम, 44 नए मरीज

प्रतीकात्मक चित्र

बदायूं। जनपद में कोरोना संक्रमण ने फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में शुक्रवार को 42 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को जनपद में अभी तक के सर्वाधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पहले गुरूवार को जिले से 2,079 लोगों की कोरोना जांच 22 लोगों कोरोना संक्रमित निकले थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 2002 सैंपल लिए गए। आरटीपीसीआर से 1028 लोगों ने कोरोना के टेस्ट कराए, वहीं 974 एंटीजन टेस्ट में 44 लोग पॉजिटिव निकले। इसमें शहर से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इसके अलावा उझानी में भी 8 संक्रमित मिले हैं। वहीं जगत में 9, वजीरगंज में 6, म्याऊं में 3 और उसावां में 2 सहित इस्लामनगर, बिसौली, दातागंज, दहंगवा, कादरचौक में 1-1 संक्रमित मिला है।

जनपदवासियों को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनपद के 20 स्थानों पर 1607 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से कोरोना के प्रति सर्तकता बरतने और नियमित रूप से फेस मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। कोरोना की चेन को तोड़ने को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

Exit mobile version