ग्रेटर नोएडा। परी चौक पुलिस चौकी में ओयो होटल में पकड़े गए एक प्रेमी युगल व संचालक को छोड़ने के बदले 70 हजार रुपये वसूलने के मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं। चौकी में पुलिसकर्मियों के रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक ओयो होटल संचालक से अवैध उगाही करते नजर आए थे। जिसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा वीडियो की जांच एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा को सौंपी गई। एसीपी की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहे तीन पुलिसकर्मी थाना बीटा 2 की परीचौक पुलिस चौकी पर तैनात हैं।
दोषी पाए जाने पर शनिवार को हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन बालियान व कांस्टेबल अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। फिलहाल जांच में चौकी प्रभारी परीचौक की कोई संलिप्ता नहीं पाई गई है।
होटल संचालक ने बताया कि उसके यहाँ लड़का-लड़की रुके थे, उन्होंने अपना पहचान पत्र भी दिया था। साथ ही, परीक्षा के लिए होटल में रुकने की बात कही थी। बुधवार को होटल में एक पुलिसकर्मी आया और उसे युवक-युवती के रुकने की जानकारी हो गई। इस पर वह अन्य साथियों को लेकर वहां पहुंच गया।
फिर होटल संचालक व युवक-युवती को लेकर परी चौक पुलिस चौकी पर आ गया। यहां परिजनों को भी बुलाया गया और बिना कार्रवाई के छोड़ने की एवज में रुपये मांगे गए। युवक-युवती के परिजनों से दस-दस हजार रुपये और संचालक से 50 हजार रुपये वसूले गए लेकिन रुपये वसूलने को वीडियो बना लिया गया।