Site icon Badaun Today

नाईट्रेट की वजह से हुई कछला में 22 गायों की मौत, कादरचौक गौशाला से 15 गाय चोरी

कछला/कादरचौक (बदायूं)। कछला नगर पंचायत की गौशाला में 22 गायों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आईवीआरआई की टीम ने साफ कर दिया है कि गायों को खिलाये गये चारे में नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा होने की वजह से उनकी मौत हुई है। वहीं कादरचौक की गौशाला से 14 गाय चोरी होने का मामला सामने आया है।

कछला नगर पंचायत की गौशाला में रविवार रात अचानक गोवंशों की हालत बिगड़ गई। एक-एक कर 22 गोवंशों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही डीएम-एसएसपी के साथ पशु चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद देर रात कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश पाण्डेय भी बदायूं पहुंच गए। डीआईजी राजेश पांडेय ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान (आईवीआरआई) की टीम को भी मौके पर बुला लिया। गौशाला में 54 गायों का इलाज कर उन्हें बचाया गया।

आईवीआरआई की टीम ने गायों का पोस्टमार्टम करने के बाद साफ़ कर दिया कि गायों की नाइट्रेट से हुई है। जिस हरे चारे को गायों ने खाया था उसमे नाइट्रेट की मात्रा अधिक थी। पेट में नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा पहुंचने के बाद गायों के पेट फूल गए और गायों की मौत हो गई। आईवीआरआई की टीम ने गाय को खिलाए गए चारे और पेट से निकले पदार्थ के नमूने भी लिए हैं।

कासगंज से आया था चारा

गौशाला में गायों को खिलाने के लिए हरा चारा जिला कासगंज के सोरों से लाया गया था। बदायूं के डीएम और एसएसपी ने पुलिस की टीम को सोरो भेजा और चारे वाले खेत को दिखवाया गया। चारा काटने वाली मशीन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस खेत मालिक से भी पूछताछ कर रही है।

कादरचौक की गौशाला का ताला तोड़ गायों की चोरी

कादरचौक में रविवार रात गौशाला से करीबन 15 गाय चोरी हो गयीं। गाँव प्रधान पति अश्वनी कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार सुबह गौशाला का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद गौशाला में गायों की गिनती की गयी जिनमे 17 गाय गायब थीं। जंगल में तलाशने पर 3 गाय बरामद कर लीं वहीं 14 गायें अभी लापता हैं। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Exit mobile version