उझानी। यूपीएल के 5वें संस्करण का आगाज हो चुका है। 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 नम्वबर को होगी। उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अथिति होंगे।
उझानी प्रीमियर लीग के 5वें संस्करण में कुल 18 मैच नगर के महात्मा गाँधी ग्राउंड में खेले जाएंगे। जिसमें 15 लीग मैच हैं जबकि दो सेमीफाईनल और एक फाईनल मुकाबला होगा। फाइनल 9 दिसम्बर को खेला जाएगा। इसके साथ ही 12 दिनों तक जिलेभर में क्रिकेट के खुमार की शुरुआत हो जाएगी। यूपीएल में सभी टीमें शुरुआत से ही जोर आजमाइश में लगी हुई हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 28 नवम्बर को लगान इंडिया और उझानी पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।
आमतौर पर प्रत्येक दिन दो मैच होंगे लेकिन टूर्नामेंट के पहले और सेमीफाईनल, फाईनल के दिन एक ही मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का फाईनल रविवार को रखा गया है जिससे दर्शक छुट्टी के दिन ज्यादा मजा ले सकेंगे। इसके साथ ही नगर के मुख्य चौराहे पर टूर्नामेंट का लाईव प्रसारण भी किया जायेगा।
देखें पूरा कार्यक्रम, 28 नवम्बर 2018
11:00 Am लगान इंडिया Vs उझानी पैंथर्स
29 नवम्वर 2018
08:30 Am राणा सोल्जर्स Vs सिंग इज किंग
12:30 Pm ऑल इज वैल Vs अदनान स्टार
30 नवम्बर 2018,
08:30 Am उझानी पैंथर्स Vs सिंग इज किंग
12:30 Pm लगान इंडिया Vs राणा सोल्जर्स
1 दिसम्बर 2018,
08:30 Am उझानी पैंथर्स Vs अदनान स्टार
12:30 Pm ऑल इज वैल Vs लगान इंडिया
2 दिसम्बर 2018,
08:30 Am अदनान स्टार Vs राणा सोल्जर्स
12:30 Pm ऑल इज वैल Vs सिंग इज किंग
3 दिसम्बर 2018
08:30 Am राणा सोल्जर्स Vs उझानी पैंथर्स
12:30 Pm लगान इंडिया Vs सिंग इज किंग
4 दिसम्बर 2018
08:30 Am अदनान स्टार Vs लगान इंडिया
12:30 Pm ऑल इज वैल Vs उझानी पैंथर्स
5 दिसम्बर 2018
08:30 Am अदनान स्टार Vs सिंग इज किंग
12:30 Pm ऑल इज वैल Vs राणा सोल्जर्स
6 दिसम्बर 2018
11:00 Am सेमीफाईनल मुकाबला
7 दिसम्बर 2018
11:00 Am सेमीफाईनल मुकाबला
9 दिसम्बर 2018
11:00 Am फाईनल मुकाबला