Site icon Badaun Today

सीआरएस ने किया बरेली-कासगंज इलेक्ट्रिक लाइन का निरीक्षण

बदायूं। बरेली-कासगंज रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने रेल सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान  मंगलवार को बदायूं पहुँचे। उन्होंने मण्डल रेलवे के अफसरों के साथ लाईन की बारीकी से जाँच की। इसके बाद उन्होंने कासगंज पहुँचकर रूट का स्पीड ट्रायल भी लिया।

मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान बरेली से बदायूं पहुँचे। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के साथ बरेली सिटी-कासगंज रेल खंड के नवविद्युतीकरण निरीक्षण किया। जनपद के शहर और उझानी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के आबाद कासगंज से स्पीड ट्रायल किया गया। सीआरएस स्पेशल ट्रेन कासगंज से शाम 5.51 बजे चलकर लगभग 108 किमी की दूरी 90 मिनट में तयकर बरेली सिटी पहुंची। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। बरेली सिटी-कासगंज रेल खंड के नवविद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि सीआरएस के निरीक्षण में सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे समय की भी बचत होगी।

इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला, महाप्रबंधक (आर.वी.एन.एल.) मनोज पांडे, इज्जतनगर मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) सतेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी एन.के. जोशी, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) मोहम्मद मसूद, मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ सहित मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version