कछला। भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत की 131वीं जयंती पर उनका भावपूर्ण नमन किया गया। कछला स्थित महाविद्यालय में पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
पं0 गोविन्द बल्लभ पंत महाविद्यालय में पंत की 131 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह का आयोजन डॉ0 फैज़ान अहमद प्राचार्य एवं प्रबन्धक श्री विपिन भारद्वाज की देखरेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने पंडित पंत के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। उन्होंने ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मेयर उमेश गौतम ने कहा कि देश के लिए पंत जी का अहम योगदान रहा है। आज भी उनकी पीढि़यां जन सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंत जी का व्यक्तित्व बहुत ही साफ सुथरा था, हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, उनके आदर्शों पर चलकर हम अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते है। एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ ने पंत जी के कहा कि पंडित पंत द्वारा भारत की दिशा व दशा सुधारने में किए गए कार्याे को बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हमे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि पंत जी की सोच विकास की थी और उन्होंने इसी सोच को अधार बनाकर विपरीत परिस्थितियों के बाद भी तराई को आबाद कराया।
इस अवसर पर अवसर बिल्सी विधायक आरके शर्मा, प्रेमस्वरूप पाठक, उमेश मिश्रा, रामशंकर भारद्वाज, डीएस त्यागी, किशन शर्मा, प्रदीप गोयल, मुकेश तोमर, राजेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।