उझानी। कोतवाली क्षेत्र में गांव भवानीपुर निवासी युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ोसी गाँव के खेत में पड़ा मिला। वह करीबन 10 दिन से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गाँव भवानीपुर निवासी 32 वर्षीय ओमवीर सिंह पुत्र पातीराम सिंह अपनी बीबी-बच्चों के साथ चंडीगढ़ में रहकर फल का ठेला लगाता था। इस बीच बुजुर्ग पिताजी पातीराम की बिगड़ती तबियत को सुनकर वो 30 मई की शाम 6 बजे गाँव वापस आ गया। मृतक युवक की माँ ओमवती ने बताया कि वह रात करीबन 10 बजे को टहलने की बात कहकर घर से निकला था, जब वह वापस घर लौटकर नहीं आया तो तलाश किया। काफी तलाशने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो 8 जून को कोतवाली में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं आज शुक्रवार सुबह करीबन 10 बजे पड़ोसी गाँव कुढा नरसिंहपुर में कुछ लोगों ने श्रीपाल के मक्का के खेत में क्षत विक्षत शव देखा। शव मिलने की जानकारी होते ही गाँव में हड़कंप मच गया, थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव की बात सुनकर उसका छोटा भाई उमेश सिंह और तहेरा भाई राजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने कपड़ो के आधार पर ओमवीर की पहचान की जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई उमेश ने इस मामले में गाँव के ही धर्म सिंह और उनके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। उमेश का आरोप धर्मसिंह ने जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार बांधे हैं। खेत में पशु न जाएं, इसलिए उसने करंट की सप्लाई कर देता है। उससे कई बार करंट बंद करने को भी बोला गया था, आशंका है ओमवीर खेत की ओर गया था। इसी बीच वह तार के संपर्क में आ गया। उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद धर्मसिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसका शव पड़ोस में श्रीपाल के खेत में फेंक दिया। इंस्पेक्शन विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव निवासी धर्म सिंह और उनके बेटों गजेन्द्र सिंह और प्रभाशंकर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुरी हालत में मिला शव, पैसा और मोबाइल दोनों गायब
मृतक ओमवीर का शव पड़ोसी गाँव कुढा नरसिंहपुर निवासी श्रीपाल के मक्के के खेत में कई टुकड़ों में मिला। धर्म सिंह का खेत भी बगल में हैं। उसका सिर और एक पैर धड़ से अलग कुछ दूरी पर मिले, शव पूरी तरह गल चुका था। मृतक की माँ ओमवती का कहना है कि ओमवीर एक साल बाद चंडीगढ़ से आया था और अपने साथ काफी पैसे लेकर आया था, जो अब गायब हैं। साथ ही उसके लापता होने के बाद से ही उसका मोबाइल नम्बर बंद है, उसका भी कोई पता नही हैं।
भाई-बहनों में 6वें नम्बर का था युवक
पातीराम पर दो बेटे व पांच बेटियां है। मृतक ओमवीर से पाँचों बहने बड़ी हैं, जिनमे चार की शादी हो चुकी है। वहीं ओमवीर अपनी शादी के बाद पत्नी सरता राजपूत और दो बच्चों प्रांजल और कोमल के साथ चंडीगढ़ में फल का ठेला लगाता था। युवक की मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।