उझानी। कोतवाली क्षेत्र में छतुइया रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पर सेल्फी लेते समय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के मौहल्ला शिवपुरम निवासी 36 वर्षीय अतुल पुत्र देवजीत मलेरिया विभाग में फील्ड वर्कर था। रविवार को वह शहर के मोहल्ला सम्राट अशोकनगर निवासी अपने मित्र सौरभ के साथ गंगा स्नान के लिए बाइक से कछला गंगा घाट के लिए निकला था। सुबह करीबन 11 बजे छतुईया रेल फाटक बंद होने के कारण सौरभ होटल पर चाय पीने लगा जबकि अतुल अचानक रेल पटरियों पर पहुंच गया।
सौरभ के मुताबिक अतुल पटरी पर सेल्फी ले रहा था, इस बीच वो बरेली-कासगंज ट्रेन की चपेट में आ गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे हटने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन वह पटरी से नहीं हटा। लोगों का यह भी कहना है कि अतुल वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रहा था।
सूचना पर कोतवाली पुलिस और जीआरपी पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि अतुल लंबे समय से बीमार चल रहा था। दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में अतुल का इलाज चल रहा था। कुछ समय से अतुल तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया था। कई बार वह तांत्रिक के साथ जाता था।