उझानी। नगर में आज सुबह करंट लगने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। युवक एक वकील के यहाँ घरेलू काम करता था। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। मगर के मौहल्ला गंजशहीदा निवासी 28 वर्षीय हरीशंकर पुत्र प्रेमपाल स्टेशन रोड़ स्थित वकील मधुसुदन गोयल की दुकान सहित घरेलू कामकाज करता था, सुबह जब वो काम पर आया तभी वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वो जमीन पर गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों को सूचना दी गयी तो वो उन्होंने वहां पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं पुलिस ने स्थिति को सँभालते हुए हरिकिशन को सीएचसी भेजा लेकिन डाॅक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद सीएचसी में लोगो का जमावाड़ा बढ़ता गया। सीओ भूषण वर्मा भी पहुँच गए और उन्होंने मृत युवक के परिवार से बात की। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हरिकिशन की पत्नी ग्रीश कुमारी और माँ नारायणी देवी सदमे में है। अास पड़ोस की महिलाएं बार-बार उन्हें पानी पिलाकर होश में लाने व दिलासा देने का प्रयास करती रही। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने तहरीर नहीं दी है वहीं दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया:
शुक्रवार सुबह हरिकिशन रोज की तरह ही घर से काम के लिए निकला था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर घर पहुँच गयी। हरिकिशन के चार छोटे बच्चे हैं। लोगों की जुबां पर एक ही सवाल है कि अब बच्चों का क्या होगा। कैसे पलेंगे बच्चे। उसकी आकस्मिक मौत के बाद परिजन सहित आस पड़ोसी भी सदमे में हैं।