उझानी। थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वाले सोमवार की सुबह खेत पर गए तो युवक मृत हालत में मिला। युवक के चेहरे पर खरोंच के निशान हैं हालाँकि परिवार वाले रंजिश से इनकार कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
क्षेत्र के गाँव बुर्रा फरीदपुर निवासी अहिवरन सिंह का 28 वर्षीय बेटा श्रीपाल रविवार रात को खाना खाकर हर रोज की तरह खेत की रखवाली करने गया था। श्रीपाल ट्यूबवेल की कोठरी में पड़े लकड़ी के तखत पर सोता था। वहीं सोमवार सुबह जब युवक घर नहीं पहुँचा तो उसके बड़े भाई जिरंग सिंह उसे बुलाने के लिए पहुँचे, उन्होंने जैसे ही कोठरी का दरवाजा खोला तो अन्दर का नजारा देखकर दंग रह गए। जिरंग सिंह चिल्लाते हुए घर की तरफ भागे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन खेत पर पहुंचे तो श्रीपाल का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके चेहरे पर खरोंच के निशान थे। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दे दी।
सूचना पर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान पहुँच गए। परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया। हालात को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली। पुलिस ने शव को कब्जे में जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही कहा जा सकता है।
चार साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
चार भाइयों में तीसरे नम्बर के श्रीपाल की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बुजुर्ग मां-बाप के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजनों ने साल 2016 में बड़ी धूमधाम से उसकी शादी की थी लेकिन शादी के दो साल बाद ही बीमारी से उसकी पत्नी की मौत हो गयी।