उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में होटल-रेस्टोरेंट अय्याशी का अड्डा बन गए हैं। यहाँ स्टूडेंट्स और नाबालिग युवक-युवतियां को अय्याशी के लिए कमरे मुहैया करवाए जा रहे हैं। शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में लोगों ने तीन प्रेमी जोड़ों को पकड़ा जिसके बाद हडकंप मच गया।
नगर में बदायूं रोड पर बदनाम गेस्ट हाउस सील होने के बाद अब रेस्टोरेंट में स्टूडेंट्स और नाबालिग युवक-युवतियों को कमरे मुहैया करवाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को कुछ लोगों ने बदायूं-कासगंज मार्ग पर बरी बाईपास के एक रेस्टोरेंट में तीन प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। इनमे एक प्रेमी जोड़ा एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में था। वहीं दो जोड़े एक कोने में छुपे हुए मिले। इन सभी के पास स्कूल बैग था और दो युवक स्कूल यूनिफॉर्म में थे। साथ ही तीनों युवतियों समेत एक युवक नाबालिग था।
रेस्टोरेंट में हंगामा सुनकर बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी। इस बीच रेस्टोरेंट मालिक वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने भी रेस्टोरेंट में अय्याशी पर सवाल उठाए। लोगों ने बताया कि रेस्टोरेंट में कई महीनों से यह धंधा चल रहा लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। वहीं युवक-युवतियों की पारिवारिक प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
जगह जगह खुल गए अय्याशी के अड्डे
उझानी कोई पर्यटन स्थल नहीं है लेकिन यहां बीते वर्षों में होटल-रेस्टोरेंट की खासी संख्या बढ़ी है। अधिकांश होटल-रेस्टोरेंट की कमाई अय्याशी से हो रही है। कुछ घंटों के लिए पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक कमरा देकर पैसे वसूलते हैं। उझानी के आसपास गांवों समेत सहसवान, बदायूं, बरेली से युवक-युवतियां यहाँ आते हैं। नियम के मुताबिक पंजीकृत होटल ही बालिग लोगों को कमरा दे सकते हैं जबकि रेस्टोरेंट को कमरे मुहैया करवाने का अधिकार ही नहीं है। यदि पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ सक्रिय हो और सभी अय्याशी से पर्दाफाश होगा।