उझानी (बदायूं)। नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान से सैकड़ों की संख्या में ठेला, रेहड़ी, फुटपाथ दुकानदार सड़क पर आ गए हैं। उनके समक्ष रोजी-रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। हलकान-परेशान दुकानदारों ने गुरुवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर पुरानी अनाज मंडी में वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है। उन्होंने इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा है।
नगर में बीते दिनों कछला-बदायूं रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत नाली-नालों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया, साथ ही सड़क और फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को भी हटाया गया। नगर पालिका ने ठेला, रेहड़ी, फुटपाथ दुकानदारों के लिए गंज शहीदा इलाके में वेंडर जोन बनाया है लेकिन दुकानदार इस फैसले से सहमत नहीं हैं।
गुरुवार को दुकानदार इक्कठा होकर नगर पालिका पहुँचे और गंज शहीदा इलाके में वेंडिंग जोन बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त की। दुकानदारों का कहना है कि गंज शहीदा नगर के आखिरी छोर पर है, तंग गलियों से लोगों का वहां पहुंचना मुश्किल है। जबकि अनाज मंडी में वाहनों के आवागमन के लिए पर्याप्त जगह है। उन्होंने एक स्वर में मांग की कि ठेला-रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले के लिए पुरानी अनाज मंडी में वेंडिंग जोन बनाया जाए।
वहीं अधिशासी अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि गंज शहीदा में वेंडिंग जोन तक जाने के लिए कश्यप पुलिस के नजदीक से 6 फुट चौड़ा रास्ता है, वहां अन्य दूसरी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी अनाज मंडी को पार्किंग जोन के लिए चिन्हित किया गया है, वेंडिंग जोन की मांग को लेकर विचार किया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था ठीक से चलती रहे, लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जहाँ जहाँ अतिक्रमण को हटाया जाएगा वहां ‘नो वेंडिंग जोन’ का होर्डिंग लगाया जाएगा, ऐसे मार्गों पर सड़क और फुटपाथ पर दुकानें नही लगेंगी। अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ जुर्माने और मुकदमे की कार्रवाही होगी।
निर्धारित जगह और दुकाने होने के बावजूद सड़क-फुटपाथ पर कब्जा
नगर में लोगों को पैदल चलने के लिए सड़क के दोनों ओर बनाए गए फुटपाथ अतिक्रमण की जद में रहता है, जिससे आए दिन जाम की समस्या होती है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान से इस समस्या से तो निजात मिला है लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी सड़क-फुटपाथ पर सामान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बदायूं रोड पर पुराने सिनेमा घर के पास सब्जी विक्रेताओं के लिए मंडी में पहले से ही जगह निर्धारित जगह है, इसके बावजूद फुटपाथ पर कब्जा जमाया हुआ है। साथ ही यहाँ कई दुकानदार निजी दुकानें छोड़ ठेले पर फल बेच रहे हैं।