उझानी(बदायूं)। उझानी में बाबू जी कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है। रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महात्मा गांधी खेल मैदान पर फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से ही प्रतिभा उभर कर आती है, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करते है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीबन 4 बजे खेल मैदान पहुँचे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा भी थे। उन्होंने पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तस्वीर के सामने पुष्प अपर्ण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। केशव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यस्तता के चलते शायद मैं आज यहां नहीं आता लेकिन इस प्रीमियर लीग का नाम बाबू जी से जुड़ा है। जिस कार्यक्रम में बाबू जी का नाम जुड़ा हो, उसमें न आने का कोई सवाल नहीं है।
उन्होंने कहा कि बाबू जी केवल बदायूं के नहीं हैं, प्रदेश-देश के हैं। उनके नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश में होनी चाहिए। उनके नाम अन्य खेल भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आज सबसे ज्यादा आकर्षण पैदा हुआ है। आज इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश की जनता अब भारत जीतेगा व यूपी जीतेगा की थीम पर आगे बढ़ रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कि प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया के आह्वान को आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत, योगेश प्रताप सिंह, संजीव गुप्ता, शंकर गुप्ता, अखिल अग्रवाल समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
राणा सोल्जर ने जीता उद्घाटन मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अमित प्रताप की राणा सोल्जर एवं शंकर गुप्ता की लगान इंडिया टीम के बीच खेला। लगान इंडिया के कप्तान शिखर गौड़ ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का निर्णय किया। राणा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद कैफ ने 36 और मोहम्मद अज़ीम ने 35 रन बनाए जिसके जवाब में लगान इंडिया की टीम 90 रन ही बना पाई। राणा सोल्जर की तरफ 4 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट में आठ टीमें
मीडिया प्रभारी रवि यादव ने बताया कि कल्याण सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रीमियर लीग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। इनमें उझानी रॉयल चैलेंजर्स, राणा सोल्जर, एमएल वॉरियर्स, ऑल इज वेल, डेलियंस, लगान इंडिया, चक दे इंडिया और शिखर नाईट राइडर्स शामिल है। प्रीमियर लीग का आयोजन बीएल वर्मा के निर्देशन में उनके पुत्र और टूर्नामेंट अध्यक्ष प्रभात राजपूत करा रहे हैं। जिले के अलावा विभिन्न जनपदों की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं।