बदायूं। जनपद में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में मतदान सम्पन्न हो गया है लेकिन इस बीच बड़ी प्राशासनिक लापरवाही सामने आई। प्रतिबन्ध के बावजूद मोबाइल न सिर्फ मतदान केंद्र पहुँचे बल्कि लोगों ने वोट डालते वक्त ईएवीएम मशीन की फोटो भी क्लिक की। इन फोटो को अब सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है।
जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग की और से स्पष्ट कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक है। कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा। इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी और ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी। इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे।
बावजूद इसके सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे मतदाता पोलिंग बूथ में इवीएम का बटन दबाकर वोट कर रहे हैं। इसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। कुछ वोटर ने ईवीएम पर वोट देने का वीडियो बनाकर भी शेयर किया। फोटो में उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिन्ह भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
इन फोटो को खींचने वाले की मंशा भी साफ जाहिर हो रही है लेकिन साथ निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। हैरानी की बात है कि मतदाता मतदान केंद्रों में इवीएम, वीवीपैट मशीन की तस्वीरें खींचते रहे और किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। कई लोग फोटो व वीडियो देख देखकर चुनाव आयोग के लचीले रुख की चर्चा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार के चुनाव में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।