बदायूं। रविवार को जिलेभर में गणपति बप्पा मोरिया..के घोष गूंजते रहे। डीजे की धुन के साथ गणेश महोत्सव के समापन पर धूमधाम से विसर्जन यात्रा निकाली गई। खबर लिखे जाने तक कछला घाट पर करीबन 300 मूर्तियों का विसर्जन हुआ। विसर्जन यात्राओं में श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया।
शहर में श्रीगणेश सेवा मंडल के तत्वावधान में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा गली मोहल्लों में स्थापित गणेश की प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालु कछला की ओर रवाना हो गए। शोभायात्रा के दौरान, ढोल- नगाड़ों की धुन पर बप्पा के भक्तों ने डांस किया। आकर्षण झांकियों व बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे के साथ एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली खेली। जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों ने लड्डू और मोदक भक्तों में बांटे।
कछला घाट पर पहुंचकर बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी। जिसके बाद गणपति बप्पा मोरिया.. अबकी बरस जल्दी आ.. घोष के साथ गणेश प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया गया। वहीं सुरक्षा के लिहाज से शहर से लेकर कछला गंगाघाट तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।