बदायूं। बदायूं से मौजूदा सांसद और गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को नामांकन किया। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वे जनता को मोदी के झूठे वादों की याद दिलाएंगे। वहीं नामांकन के बाद चुनावी सभा में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की संघमित्रा मौर्या को इम्पोर्टेड बताया।
बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया। धर्मेंद्र यादव के नामांकन के मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी बदायूं पहुंचे। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जो काम अधूरे है उन्हे पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा है कि भाजपा के झूठ को बेनकाब करना है और जो हमारी पार्टी और सरकार की जो उपलब्धियां है उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें यकीन है कि जनता उनका पूरा सहयोग करेगी। भाजपा प्रत्याशी के गुंडा-गुंडी वाले बयान पर धर्मेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बदायूं सूफी-संतों, साहित्यकारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जमीन है और यहाँ पर गुंडा-गुंडी का कोई काम नहीं है।
राम गोपाल यादव ने कहा कि मोदी ने जो झूठे वायदे किए थे और जनता को याद दिलाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र यादव ने बदायूं में जितना विकास कराया है उतना विकास किसी और ने नहीं कराया है। चुनावी सभा में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि बदायूं में बीजेपी की इम्पोर्टेड प्रत्याशी आई हैं। जो अलीगंज से हारीं, मैनपुरी से हारीं, अब बदायूं जमानत जब्त करवाने आई हैं।
गौरतलब है कि बदायूं में तीसरे चरण के दौरान 23 अप्रैल को मतदान होना है। सपा का गढ़ माने जाने वाले बदायूं जिले में बीजेपी ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ संघमित्रा मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। उधर कांग्रेस ने सलीम शेरवानी को मैदान में उतारा है।