बदायूं। करंट लगने से शहर के इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे, अचानक गली में लटक रहे तार के सम्पर्क में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत से स्वजनों को बुरा हाल है।
मूल रूप से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भरकुईया के निवासी हरिनंदन सिंह इस समय शहर के ही मुहल्ला मीरा चौकी में रहते थे। वह विज्ञानानंद इंटर कालेज में गणित के शिक्षक थे। हर रोज की तरह हरिनंदन सिंह गुरुवार सुबह करीबन 5 बजे सैर पर निकले थे। उनकी गली के बाहर ही एक पोल से लटक रहा बिजली की तार उनकी कमर से छू गया जिससे वो वहीं गिर गए और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। कुछ ही देर बाद ट्यूशन के लिए आए बच्चों ने जब अपने शिक्षक को वहां पड़ा देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पता चलते ही उनके परिवारी जन भी घर से बाहर आ गए। परिजन उन्हें अस्पताल भी ले गए जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी। की लोगों का कहना है कि टूटे तार के सम्बन्ध में बिजली विभाग को शिकायत की गई थी लेकिन विभाग ने इसे अनसुना कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दी है।