बिसौली। बीते 10 दिनों से लापता युवक का शव कुएं में मिला है। प्रेमिका के कॉल कर बुलाने के बाद युवक उससे मिलने गया था। पुलिस ने प्रेमिका के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद पूरा घटनाक्रम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के कोट गांव में रहने वाले रवींद्र का बेटा 22 वर्षीय बेटा दिनेश 10 मई को एक फोन कॉल आने के बाद कुछ देर में घूमकर वापस आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वो वापस घर नहीं आया। परिजनों ने उसे कॉल की, जिस पर फोन बंद आ रहा था। इस पर वह लोग घबरा गए और उसकी तलाश शुरू की। घर वालों ने बताया कि युवक का बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, 12 मई को उसकी शादी थी और उसी ने दिनेश को कॉल करके बुलाया था। युवक दिनेश के पिता का आरोप है कि लड़की ने फोन कर कहा था कि घर वाले उसकी शादी कर रहे हैं तुम आ जाओ। युवक की दो दिन तक खोजबीन के बाद कुछ पता न चलने पर परिजनों ने 13 मई को थाने में तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस ने 18 मई को अपहरण अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने युवती के चाचा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। लड़की के चाचा की निशानदेही पर शुक्रवार दोपहर पुलिस ने युवक के शव को मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नरसेना के जंगल में एक कुएं से बरामद कर लिया। उसकी हत्या करके कुएं में शव को फेंका गया था। शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
पुलिस पर संगीन आरोप
मृतक के पिता रवींद्र की माने तो उसके लापता होने के बाद से वो थाने के चक्कर लगा रहे थे लेकिन पुलिस ने कई दिनों से लापता होने के बाद घटना को गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण से युवक की मौत हो गई।