उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में फैक्ट्री का दूषित पानी बहने से क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक फैक्ट्री से दुर्गंधयुक्त पानी गांव की ओर वह रहा है। इससे बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। हाईवे पर तालाब की स्थिति हो गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुढ़ा नरसिंहपुर में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मेंथा ऑइल फैक्ट्री से बाहर आ रहे दूषित पानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गाँव प्रधान ने बताया कि फैक्ट्री से बाहर आ रहा पानी खुले में हाईवे की ओर छोड़ दिया गया है जिससे सड़क भी पूरी तरह टूट चुकी और वहां तालाब बन गया है। उन्होंने कहा कि यहाँ दिन सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। दूषित पानी की वजह से गाँव की गलियों में भी गंदगी जमा हो गयी है। दो दिन पहले ग्रामीणों ने गली की ओर जाने वाली फैक्ट्री के पानी का निकास का रास्ता बंद कर दिया लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाला पानी गली से होते हुए खेल मैदान में पहुँचता हैं।
वहीं फैक्ट्री मालिक मनोज गोयल ने बताया कि फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले पानी को गाँव में नही छोड़ा गया है, उसके लिए फैक्ट्री में ही सोख्ता बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से बाहर जा रहा पानी फर्श की धुलाई और बरसात का है। ग्रामीणों से बातचीत हो गयी है इस समस्या को भी जल्द खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आसपास सफाई करवाने का आश्वासन भी दिया जिसके बाद ग्रामीण संतुष्ट नजर आए।