बदायूं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गांवों में प्रचार का शोर खत्म हो गया। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जनपद में कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। रविवार सुबह मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को अधिकारियों की निगरानी में रवाना किया गया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने रवानगी स्थलों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार सुबह जनपद के तमाम ब्लॉकों और मंडी समिति पर मतगणना का सामान लेने के लिए कर्मी पहुंचे। मतदान कर्मी अपना बैग और चुनाव किट लेने के लिए धूप में सक्रियता के साथ चुनावी तैयारी में नजर आए। काउंटरों से पर्याप्त सुरक्षा बरतते हुए टीमों को किट देकर संबंधित केंद्रों की ओर रवाना किया गया।
बता दें जिला पंचायत सदस्य की 51 सीटों पर 620 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1261 पदों के लिए 4798 उम्मीदवार जोर-आजमाइश कर रहे हैं। प्रधान की 1037 सीटों पर भी 7095 प्रत्याशी जोर-आजमाइश में जुटे हैं। इसमें 19,39,780 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।