बदायूं। शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विवाद में सपा नेता और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशी निवासी आलोक जोशी ने रजा रिजॉर्ट के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। 19 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ था। इसमें ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष जेके सक्सेना समेत भाजपा के पदाधिकारियों ने विजयी टीम को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया था। क्रिकेट टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद शहबाज अल्वी नाम के युवक ने फेसबुक पर भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।
आलोक जोशी का आरोप है कि शहबाज अल्वी के भाई अबू तालिब की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके चलते शहबाज अल्वी व अली अल्वी तमंचे लेकर टूर्नामेंट स्थल पर आए। टूर्नामेंट कराने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अली अल्वी, शहबाज अल्वी व इनका परिवार विपक्षी दल सपा के पदाधिकारी हैं। आरोपी भूमाफियाँ हैं और इन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। आरोपियों ने सपा की सरकार आने पर उन्हें व कमेटी के सदस्यों के परिवार को बदायूं से भगा देने की धमकी दी है।
वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनसी की धारा 352, 351(2) और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।