अलापुर। कड़ाके की ठंड से आश्रयहीन लोगों के बचाव के लिए एरियल टेलीकॉम कंपनी ने मानवता की मिसाल पेश की। कम्पनी ने विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में गरीब व वंचितों के बीच कम्बल वितरित किए गए। ठंड के बीच कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने काफी रात महसूस की।
मौसल के बदलते मिजाज ने गरीबों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे हालात में मगंलवार को एरियल टेलीकॉम के वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन श्रीवास्तव ने जरूरतमंद और बेसहारों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि शीत लहर से बचाव के लिए सक्षम परिवारों के पास तो तमाम गर्म कपड़े मौजूद हैं लेकिन हमारे ही समाज में गरीब तबके के कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जो ठंड से बचाव के लिए जंगल से लकड़ी काट अलाव के सहारे जीवनयापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में वस्त्र दान सर्वोपरि है। गरीबों के चेहरे पर आए संतुष्टि के भाव अमूल्य धरोहर है। आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर साथ देंगे। इस मौके पर केशपाल यादव, गौरव सिंह, विजय सिह आदि का सहयोग रहा।