बदायूं। थाना मूसाझाग थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने राशन की दुकान को लेकर गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
गांव गिधौल निवासी प्रदीप कश्यप (30) विश्व हिंदू सेवा दल के जिलाध्यक्ष थे। शनिवार सुबह प्रदीप कार से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान गांव गिधौल और मर्रई के बीच हमलावरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या की खबर परिजनों और गांव के लोगों को मिली तो सभी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक के स्वजन का कहना है कि गांव के कोटेदार की अनियमितताओं की शिकायत उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री समेत अफसरों से की थी। इसी बात को लेकर कोटेदार से उनकी रंजिश थी। चार दिन पहले कोटे को लेकर विवाद होने पर थाने पर प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया था कि जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस लापरवाही के चलते उसकी हत्या हो गई।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। परिजनों की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी तक कोटे की रंजिश में मर्डर का तथ्य सामने आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।